Saturday 10 May 2014

गुड़हल के औषधीय गुण

गुड़हल के औषधीय  गुण


 गुड़हल एक खूबसूरत फूलों वाला पौधा है इस फूल को कई धार्मिक संस्कारो और चढावे में इस्तेमाल किया   जाता  है जिनका रंग लाल , सफेद , गुलाबी , पीला या बैंगनी होता है ! ब्लूयूटे  गुड़हल, क्यूबा का बेई विनालेस , पिपर सरपरीज , पीला गुड़हल, गुलाबी गुड़हल] नीला गुड़हल, और लाल गुड़हल। गुड़हल के  फूल गणेश जी और माँ देवी के प्रिय मानें जाते हैं। गुड़हल फूल पीसकर लगाने से बालों का रंग सुन्दर हो जाता है। गुड़हल के  फूलों को घी मेँ भूनकर महिलओं  को खिलाने से मासिक स्त्राव आसानी से  बंद हो जाता है।  गुड़हल की पत्तियाँ की चाय वजन घटाती है।    गुड़हल के फूल की कलियाँ खाने से जोडों के विकार दूर होते हैं। 







No comments:

Post a Comment